गढ़वा(GARWA)-अब तक आपने बहुत सी सादियां देखीं होगी पर क्या आपने कभी मेढ़क मेढ़की शादी होते देखा है.अगर नहीं तो चौकये मत. झारखंड़ के गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड स्थित बाना गांव के ग्रामीण अजीबो गरीब परंपरा को कई वर्षों से निभाते आ रहे है.गढ़वा के मेराल में अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए ग्रामीणों ने मेंढक और मेढकी की बेहद ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ शादी करायी.
अच्छी बारिश के लिए अजीब परंपरा की शुरआत
लोगों का मानना है की मेढ़क और मेढ़की की शादी कराने से इंद्र देव प्रसन्न होते है और अच्छी बरसात कराते है. इसलिए यहां के लोग इस माध्यम से बरसात के देवता से प्रार्थना करते है.इतना ही गांव की महिलाएं विवाह गीत गाते हुए देवी मंडप सती स्थान पहुंचकर पूरी परंपरा और विधि विधान के साथ दोनों की शादी ढोल नगाड़े और वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ कराई गई.मेंढक मेंढकी की इस अजीबो गरीब शादी के सैकड़ों लोग गवाह बनते दिखें.
Recent Comments