गुमला(GUMLA)- गुमला जिला के भरनो प्रखण्ड के अमलिया जंगल से निकलकर बीते रात 3 जंगली हाथियों ने वनटोली स्थित प्रेम सागर फाउंडेशन में घुसकर कमरे के दरवाजे और खिड़की सहित पक्के दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं किसानों के फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया. बता दें कि अमलीया रायकेरा जंगल में जंगली हाथीयों का झुंड सालों भर अपना डेरा जमाए रखते हैं और आसपास के गांव के किसानों के खेत में लगी फसल और घरों को क्षतिग्रस्त करते हैं. आये दिन हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं.
वन विभाग कर रहा ग्रामीणों को जागरूक
पिछले एक सप्ताह से लगभग 4 जंगली हाथियों ने अपना डेरा अमलीया में जमाया हुआ है. जंगल से बाहर निकल कर वे आसपास के कई गांव में तांडव मचा रहे है. जंगली हाथी का अमलीया जगंल में आ जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वन विभाग के टीम द्वारा ग्रामीणों को लगातार सर्तक रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और साथ ही हाथियों के नजदीक नहीं जाने की हिदायत भी दी गयी है.
Recent Comments