बोकारो (BOKARO)-सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर परियोजना फेस टू में काम करने के दौरान हाई वॉल से गिर जाने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने मृतक मजदुर को गोविंदपुर जीरो पॉइंट पर पहुंचाया.बता दे की मृतक प्रथम पाली के ड्यूटी के लिए गोविंदपुर फेज टू पर मशीन की मरम्मति का काम कर रहा था, इसी दौरान वह हाई वाल से करीब डेढ़ सौ फीट नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो परसाबेड़ा का रहने वाला है और वह सीसीएल कर्मी फिटर के पद पर कार्यरत था.घटना के बाद मौके पर पहुंचे यूनियन के नेताओं ने परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कर मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की.जिसमे परियोजना पदाधिकारी परसुराम नायक ने नियम के अनुसार मृतक के पुत्र विकास कुमार मांझी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा. इस समझौता के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह दल बल के मौजूद रहे.
बोकारो के स्वांग-गोविंदपुर परियोजना में हाई वॉल से गिरकर मज़दूर की हुई मौत

Recent Comments