सिमडेगा(SIMDEGA)- जिला पुलिस को नशे के सौदागरों के विरूद्ध एक बार फिर  बड़ी कामयाबी मिली है. जिला-स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर की जा रही अवैध गांजा की तस्करी में शामिल छः शातिर  तस्करों को  गिरफ्तार कर लिया है.गिरदा ओ0पी0 पुलिस टीम ने तस्करों को किया गिरफ्तार है. बरामद 50 किलो गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रूपये है.

कोडरमा से बिहार होते हुए नेपाल पहुंचाते हैं गांजा

सिमडेगा जिलान्तर्गत गिरदा ओ0पी0 क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट पर जिला-स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान गिरदा ओ0पी0 पुलिस को उडीसा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गाँजा लाये जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने हुरदा बाजार के समीप मुख्य सड़क पर सघन वाहन जाँच चलाया.इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची. पुलिस के कार को रूकने के इशारो पर कार के चालक ने कार को रोककर रोड के किनारे खड़ी कर दी और तभी एका-एक कार में सवार 5-6 लोग कार से उतरकर भागने लगे जिसे गिरदा ओ0पी0 पुलिस टीम ने खदेड़कर धर-दबोचा. गिरदा ओ0पी0 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार  हुए लोगों में सुधाकर नायक, क्लेमेंट नायक,दीपक बेहरा, पंकज नायक, अजय नायक और जिला-सुन्दरगढ़,प्रदीप दास नामक तस्कर शामिल हैं. जिसमें से लगभग तस्कर उडीशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूछ-ताछ के क्रम में सुधाकर नायक ने बताया कि कार की डिक्की में पारदर्शी रंग के प्लास्टिक में सीलबन्द किया हुआ भारी मात्रा में गाँजा लोड है.बता दें कि वे लोग उडीसा राज्य के गजपति जिला के आखुबेड़ा गाँव के अलग-अलग घरों से गाँजा खरीद कर उसे सीलबन्द करते हुए बस के द्वारा पहले राऊरकेला लाते हैं फिर भाड़े की गाड़ी में गाँजा कोडरमा से बिहार होते इसे नेपाल तक पहुंचा देते हैं.

50 किलोग्राम गाँजा, एक कार और दो स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद

कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से पारदर्शी रंग के प्लास्टिक रैपर में सुरक्षित रखा भारी मात्रा में गाँजा, बरामद किया गया है, जिसका वजन 50 किलोग्राम है और जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रूपये बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले कार और दो स्मार्ट मोबाईल फोन भी जब्द किया है.     

गिरदा पुलिस टीम की इस सराहनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें अलग से पुरस्कृत किया जाएगा

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नशा के सौदागरों के विरूद्ध सिमडेगा पुलिस के द्वारा लगातार पुलिसिया कारगर कार्रवाई में अब तक कुल-1625.35 किलोग्राम गाँजा जब्त किया जा चुका है, कुल-11 वाहन जब्त हुए हैं तथा कुल-09 मामलों में कुल-23 शातिर गाँजा तस्कर सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, जो एक कीर्तिमान है.

 रिपोर्ट:अभिनव,सिमडेगा