जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- के शिक्षक मनोज कुमार सिंह को 5 सितंबर 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. देश भर से 44 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. मनोज सिंह झारखंड के इकलौते शिक्षक हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
खेल खेल में बच्चों को किस तरह से पढ़ाया जाता है यह अगर सीखना हो तो झारखंड के जमशेदपुर के हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल के शिक्षक मनोज सिंह से सीखा जा सकता है.इनकी पदस्थापना सबसे पहले बोड़ाम के प्राथमिक विद्यालय में हुई. उस वक्त स्कूल के पास अपना भवन भी नहीं था. पेड़ के नीचे स्कूल का संचालन किया जा रहा था .वहां शिक्षक मनोज सिंह ने बच्चों को कभी खेत में , कभी मैदान में तो कभी बाजार में ले जाकर नए-नए तरीके से बच्चों को खेल खेल में पढ़ाया।यही वजह है कि बच्चों को उनसे पढ़ने में काफी मज़ा आया और खेल खेल में उनलोगों ने बहुत कुछ सीख लिया.
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने जाने को शिक्षक मनोज सिंह ने गौरव का क्षण बताया. साथ ही कहा कि पुरस्कार से अब उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है.कोविड काल में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को उन्होंने रुचिकर बना दिया है. उन्होंने अपने घर के एक कमरे को क्लास रूम में बदल दिया है, जिसमें व्हाइट बोर्ड के साथ सारे जरूरी डिजीटल उपकरण, कंप्यूटर, कैमरा, ट्राइपॉड स्टैंड, माइक, हेडफोन, बड़ा एलइडी स्क्रीन उपलब्ध है. वही इस अवार्ड मिलने की सूचना मात्र से ही पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है. हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल के प्रिंसिपल ने इसे कभी न भूलने वाला क्षण बताया. देश भर से कुल 44शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.झारखंड से एकमात्र एक शिक्षक.वहीं पडोसी राज्यों बिहार से 2, उड़ीसा से 2और बंगाल से 1 शिक्षक को चुना है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments