बोकारो(BOKARO)- बीते रात 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पलास के पेड़ से लटका बरामद किया गया है.घटना चंद्रपुरा थाना के बंदियों पंचायत के हथिया पत्थर गांव की हैं. मृतक की पहचान गांव के ही शंकर ठाकुर के रूप में हुई हैं. बता दें कि मृतक पिछले शाम से ही लापता था.परिजनों के अनुसार मृतक एक मीटिंग में जाने की बात कह कर घर से निकला था और फिर देर रात तक घर नहीं पहुंचा.जिसके बाद परिजनों द्ववारा खोज बीन के बाद घर के पीछे से ही मृतक का शव पलास के पेड़ पर बने फांसी के फंदे से लटका मिला.
हत्या की है आशंका
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में मृतक के बेटे राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना के दिन मृतक ने अपना मोइबल फोन घर पर ही छोड़ कर बाहर निकला था. पिता के घर ना पहुंचने पर जब वो उन्हें खोजने निकला तो कुछ समय के बाद रात को करीब 11 बजे घर के पीछे जेहराघुटु में मृतक का शव पलास के पेड़ से बने फांसी के फंदे से लटका मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक के परिजनों ने शंकर ठाकुर की हत्या की आशंका जताई हैं.
Recent Comments