चाईबासा - के एसपी कार्यालय में आज एसपी अजय लिंडा के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत प0 सिंहभूम जिला के विभिन्थान थानों में अब तक उपकरण बैंक में जमा हुए मोबाइल, टैब, कंप्यूटर सेट और लैपटॉप उपकरणों को जिले के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चाईबासा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह, उच्च विद्यालय झींकपानी, कस्तूरबा विद्यालय झींकपानी, मध्य विद्यालय असुरा, उच्च विद्यालय असुरा, उच्च विद्यालय रघुनाथपूर झींकपानी के गरीब और मेधावी बच्चों के बीच वितरित किया गया. ताकि वह वर्तमान परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई पूरा कर सकें.
यह उपकरण समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों और संगठनों के द्वारा उपलब्ध कराया गया है,पुलिस अधीक्षक ने इस नेक काम करने वाले समाज सेवियों कके प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डिजिटल असमानता को दूर करने के साथ गरीब और मेधावी छात्र- छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हर थाने में उपकरण बैंक खोला गया है और इस उपकरण बैंक के माध्यम से जो मदद मिल रही है वो इन बच्चों के लिए लाभदायक साबित हो रहे है.
रिपोर्ट : जयकुमार,चाईबासा.
Recent Comments