दुमका(DUMKA)-राज्यव्यापी कार्यक्रम के अनुरूप दुमका प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए.जिसके बाद मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाया. साथ ही बनाए गए मानव श्रृंखला के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा.

राज्य में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा करने की मांग

साथ ही मौके पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार सत्तासीन हुई है राज्य में विधि व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं रह गया है और आए दिन हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध होने की खबरें सामने आती रही हैं.जिससे आम लोग त्रस्त हैं लेकिन सरकार को आम लोगों की समस्या की कोई परवाह नहीं है. राज्यपाल को दिए ज्ञापन में भाजपा ने राज्यपाल से  विधि व्यवस्था का आकलन कर  केंद्र से राष्ट्रपति शासन की लगाने की अनुशंसा करने का आग्रह किया है.