सरायकेला ( SARAIKELA)- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने दिशा की बैठक में भाग लिया. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के अलावा जिले के उपायुक्त सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिले में चल रहे केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. जहां बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर रही है. उन्होंने जल- नल योजना में लापरवाही बरते जाने की बात कही. इसके अलावा बिजली सड़क अन्य विकास की योजनाओं में भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य सरकार से इस दिशा में ध्यान देने की बात कही.
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सरायकेला जिला दौरे के क्रम खरसावां विधानसभा अंतर्गत पोटका में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन ग्रिड का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गगराई भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : विकास कुमार,सरायकेला.
Recent Comments