धनबाद(DHANBAD)-सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया में देर रात आग लगने से 13 दुकानें जलकर स्वाहा हो गयी,इस आग में एक दर्जन से अधिक सब्जी ,फल ,  व राशन की दुकान जलने से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. दरअसल फुटपाथ पर बने दुकानों से अपनी जीविका चलाने वाले दुकानदारों की वर्षों की जमा पूंजी इस आग में जलकर खाक हो गई है। पीड़ित दुकानदारों के आंखों में आंसू और ग़म देखने को मिली, वही कई परिवार रोज़गार को लेकर चिंतित नज़र आये. इस आग में ना सिर्फ़ उनकी पूंजी बल्कि अरमान भी जल गए हैं। सुखद बात ये रहीं कि शनिवार की अहले सुबह तक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था. वही समय रहते राहत दल के पहुंचने से दर्जनों दुकानों को आग के जद में आने से बचा भी लिया. शनिवार की सुबह स्थानीय विधायक राज सिन्हा और पूर्व में चंद्रशेखर अग्रवाल समेत जिले के सरकारी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.विधायक राज्य सिन्हा और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल दोनों ने ही दुकानदारों को उपायुक्त से वार्ता कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद