गुमला(GUMLA) - जिला में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार को लेकर पूरे जिले में एक खुशनुमा माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण लोग भीड़भाड़ से बचकर अपने घरों में ही रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि रक्षाबंधन के त्यौहार का खास उत्साह बच्चियों में काफी देखने को मिल रहा है. बच्चियां अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही है. वहीं भाइयों द्वारा अपनी बहनों को गिफ्ट देकर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है. भाई-बहन के इस त्यौहार को लेकर पूरे जिले में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
कुछ समय पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं तैयारी
रक्षाबंधन के मौके पर बहनों का कहना हैं कि पूरे वर्ष वे इस पर्व का काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं. साथ ही घर में इस त्योहार के किए कुछ समय पहले से ही सभी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. वहीं त्योहार से पहले बाज़ारो में भी एक अलग रौनक देखने को मिलती हैं. फिर चाहे वो राखी की दुकानें हो य़ा मिठाईयों की हर तरफ बस खुशी का ही नज़ारा होता है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार को लेकर पूरे जिले में एक खुशनुमा महौल देखने को मिल रहा है.
Recent Comments