गुमला(GUMLA) के एसपी एहतेशाम वकारीब को रक्षा बंधन पर जिला की महिला आरक्षी ने रखी बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया. इस मौके पर गुमला एसपी ने रक्षा बंधन को भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व बताते हुए सभी भाई बहनों को त्यौहार की बधाई दी.बता दें कि इस तरह की तस्वीर भारतीय सभ्यता संस्कृति की अपनी अनूठी परंपरा को दर्शाती है जहां हर पर्व में हर धर्म के लोग आपसी मेल जोल की अनोखी मिसाल पेश करते हैं.
गुमला में महिला आरक्षी ने एसपी को राखी बांधी
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments