धनबाद(DHANBAD)-पुलिस लाइन में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने हाथों से राखी बनाई. जिसे उन्होंने पुलिस लाइन में मौजूद सैंकड़ो जवानों की कलाई पर बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.बता दें कि स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं को धनबाद में पुलिस जवानों को राखी बांधने की अनुमति दी थी.वहीं नर्सिंग के छात्राओं का कहना है कि उन्हें प्रिंसिपल मैडम के तरफ से प्रस्ताव आया था कि रक्षाबंधन के अवसर पर धनबाद में पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद सभी जवानों को राखी बांधना है. जिसके बाद सभी छात्राओं ने खुशी-खुशी अपने हाथों से राखी बनाई और धनबाद पुलिस लाइन में जवानों के कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन के त्योहार मनाया.
सभी जवानों की सुरक्षा करेगा रक्षा सूत्र
बता दें कि एक तरफ नर्सिंग छात्राएं पढ़ाई और कामकाज की वजह से घर परिवार के साथ-साथ अपने भाई से दूर है. तो दूसरी तरफ पुलिस के जवान भी अपनी ड्यूटी को लेकर घर से दूर रहने पर मजबूर हैं. ऐसे में नर्सिंग की छात्राओं का कहना है कि धनबाद पुलिस के सभी जवान हम सभी धनबाद वासियों की सुरक्षा में दिन रात अपनी घर से दूर रहकर बिना परवाह करते हुए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इन्हें राखी बांधकर काफी अच्छा लगा और आगे भी सभी जवानों को भाई मानकर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाएंगे. दरअसल भाई और बहन के अटूट प्यार और सुरक्षा के रूप में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. माना जाए तो सभी पुलिस जवान हमारे भाई की तरह ही हम सबकी सुरक्षा करते हैं. ऐसे में छात्राओं की यही कामना हैं कि पुलिस के सभी जवान भी सलामत रहें और उन्हें भी सुरक्षित रहें.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments