जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)-रक्षा बंधन के मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहनों ने उन्हें राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान रघुवर दास के पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखा गया. अपनी बहन से राखी बनवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी बहनों को भाई-बहन के इस पवित्र पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. यह बंधन केवल एक धागे का ही बंधन नहीं बल्कि इस पवित्र धागे से भाई बहन का प्यार का बंधन जुड़ा होता है.