गुमला ( GUMALA) -  पुलिस ने गोपनीय सूचना पर पीएलएफआई नक्सली संगठन के सदस्य जोहान टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है इसके पास से एक देसी पिस्टल और गोली बरामद की गई है. जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कामडारा थाना क्षेत्र के तुरुन्दू गांव के समीप जंगल में नक्सली का जुटान हुआ है जो किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से पहुँचे हैं. उसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापामारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है एसपी ने बताया को गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है.
पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments