पलामू ( PALAMU)-उंटारी के शिव संपत धाम मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई , जिसमें शामिल लोगों ने धूम धाम से मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा कराने का निर्णय लिया, बैठक में मंदिर निर्माण कमिटी के सदस्यों के अलावे आस पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग शामिल थे , जिसमें दुर्गा पूजा में कूपन के माध्यम से धन संग्रह करने का फैसला लिया जाएगा, इसकी शुरुआत अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में रविवार को कूपन काट कर किया कूपन के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षक इनाम देने की घोषणा की गई है, इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की कूपन के माध्यम से दुर्गा पूजा के लिए धन संग्रह करना काफी आसान हो जायेगा इसलिए इसकी शुरुआत आज सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर की गई है, उन्होंने बताया कि 20 रूपए के कूपन के माध्यम से लोगों को प्रथम पुरस्कार में हीरो होंडा की बाइक जबकि द्वितीय पुरस्कार में एलसीडी और तृतीय पुरस्कार में फ्रिज देने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने यह बताया की 10 लोगों को मिक्सिंग मशीन देने का निर्णय लिया गया है जबकि 15 लोगों सांत्वना पुरस्कार के रूप में आयरन दिया जायेगा, कमिटी के आकर्षक इनाम के कारण ग्राहकों में कूपन लेने की होड़ मच गई है, इससे सुगमपता पूर्वक धन संग्रह करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, मौके पर संरक्षक बाबू राम दीक्षित आरसी यादव रघुवीर यादव बादशाह शर्मा वेदप्रकाश शर्मा सुशील ठाकुर सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : आकाश तिवारी, उंटारी रोड,पलामू.
Recent Comments