पाकुड़(PAKUR)-पाकुडिया प्रखंड में इन दिनों बिजली की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. लोग बिजली की  वर्तमान लचर हालात से तंग आ चुके हैं और इसके विरुद्ध अब सड़कों पर उतरकर विभाग के मनमाने रवैये के खिलाफ जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट चुके हैं. इसे लेकर गांव में बैठकों का दौर चलने लगा है. हालात इतने दयनीय हो गये हैं कि लोगों को दिन भर में बमुश्किल कुछ घंटे ही निर्बाध बिजली मिल पा रही है. वहीं रात भर बिजली काट दी जा रही है.परिणामस्वरूप भीषण गर्मी में लोगों का हाल अब बेहाल होने लगा है. कभी तो ऐसा हो जाता है कि हर फीडर को तीन-तीन घंटे काटकर बिजली दी जाती है जिससे आम जनों के साथ छोटे मोटे कुटीर उद्योग चलनेवाले व्यवसायियों, अस्पतालों, बूथ संचालकों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के मुताबिक विगत एक सप्ताह से बिजली की बहुत परेशानी देखी जा रही है. वहीं इस भीषण गर्मी में बिन बिजली घरों के उम्रदराज लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बहरहाल अन्य दिनों की तरह शनिवार और रविवार को भी दिन में प्रखंड वासियों को कई घंटो की पावर कट का सामना करना पड़ा जिससे लोग काफी व्याकुल दिखे. इधर इस बाबत तालवा सब स्टेशन कर्मियों ने बताया कि प्रखंड को मात्र डेढ़ मेगावाट बिजली दी जा रही है जबकि जरूरत यहां 6 मेगावाट की है. उन्होंने यह भी बताया कि ऊपर से फूल लोड बिजली मिलते ही प्रखंड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.ऐसे में वर्तमान लचर आपूर्ति व्यवस्था उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई. बहरहाल उपभोक्ताओं ने अविलंब बिजली ब्यवस्था में सुधार करते हुए प्रखंड को फूल लोड बिजली देने की मांग उच्चाधिकारियों से की है ताकि इसका लाभ आम जनों को मिल सके.

रिपोर्ट:आसिफ,पाकुडिया