सिमडेगा(SIMDEGA)-सिमडेगा जिले में 23 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक सघन रूप से आमजन को फाइलेरिया बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए दवा खिलाई जाएगी. सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिमडेगा जिला पूर्व में भी अव्वल रहा है. इस वर्ष भी शतप्रतिशत लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र तक आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम जो कि चिन्हित बूथ के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे और छूटे हुए लाभार्थियों को डोर- टू-डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. वहीं उन्होंने ई-मुलाकात के माध्यम से जिला और प्रखंड के अधिकारियों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.

सिमडेगा को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने का प्रयास

उपायुक्त ने आमजन को संदेश के माध्यम से कहा कि यह कार्यक्रम सिमडेगा जिले को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने की दिशा में अभियान मूड में शुरुआत की गई है.साथ ही उन्होंने सभी लोगों से फाइलेरिया की दवा का सेवन करने की अपील करने के साथ-साथ फाइलेरिया की दवा के लाभ के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया.

रिपोर्ट : अभिनव ,सिमडेगा