जामताड़ा(JAMTARA)-के स्टेशन रोड शिवालय में मां संतोषी की जयंती मनाई गई. यहां बीस वर्षों से सावन पूर्णिमा के दिन संतोषी माता की जयंती मनाई जाती है.जिस पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है.सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया.
अनहोनी बना होनी
मान्यता है कि पारिवारिक जीवन में खुशहाली के लिए भक्त मां के चौखट पर सिर रखकर मन्नतें मांगते हैं. जिसे निभाने के लिए सावन पूर्णिमा को मां के दरबार में पहुंचे हैं. मंदिर परिसर में 2001 से मां विराज रही है. बता दें कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की एक रोचक कथा है. जयपुर से मां की मुर्ति लाने के वक्त तीर्थ पूरोहित के मन में भ्रम पैदा हो हुआ. जिसे मां ने पलक झपकते तोड़ दिया. साथ ही मां ने अनहोनी को होनी बना दिया. इस बात को याद कर मौके पर तीर्थ पुरोहित रोमांचित हो गए.
रिपोर्ट:आरपी सिंह,जामताड़ा
Recent Comments