सिमडेगा( SIMDEGA) - नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ चुकी सिमडेगा पुलिस टीम को एक बार फिर कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोलेबिरा थाना क्षेत्र से ओडिसा से गांजा लेकर जाते एक तस्कर को धर दबोचा है. इस बार गांजा तस्करों ने तस्करी का तरीका बदल कर यात्री बस से तस्करी के फिराक में थे. लेकिन सिमडेगा पुलिस की तत्परता से तस्करों के इस चालाकी पर भी भारी पड़ी. संध्या गश्ती के दौरान कोलेबिरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पीठ पर बैग लटकाए एवं साथ बगल में रखा हुआ एक कार्टून लिए हुए बस स्टैण्ड, कोलेबिरा के पास खड़ा है, जो संदिग्ध दिखाई दे रहा है. सूचना प्राप्त होते ही कोलेबिरा थाना पुलिस की संध्या गश्ती टीम अतिरिक्त सक्रियता लाकर बिना विलम्ब किये बस स्टैण्ड, कोलेबिरा जा पहुँची. ज्योंहि पुलिस टीम वाहन के साथ वहाँ पहुँची, एक व्यक्ति मटमैला कपड़ा पहना हुआ, पुलिस टीम से नजर बचाकर भागने लगा. परन्तु, सतर्क एवं सजग कोलेबिरा थाना की पुलिस गश्ती ने खदेड़कर संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया. पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम बिरोपुर आजमगढ निवासी दिनेश कुमार बताया, उसके पास बैग और कार्टून की तलाशी लेने पर सामानों में 19 किलो गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त किया. उसने बताया कि वह ओडिसा से गांजा खरीद कर ला रहा है जिसे नेपाल पंहुचाना था. कोलेबिरा में बस बदलने के लिए खडा था. वैसे तो गांजा तस्कर अक्सर ओडिसा से छोटे वाहनों में गांजा भर कर बडी बडी खेप सिमडेगा से होते हुए नेपाल तक पंहुचाने का काम करते हैं. सिमडेगा पुलिस ने हाल के दिनों में नौ बार में 23 तस्करों के साथ 16 सौ किलो से अधिक गांजा जब्त कर लिया था। यहीं कारण था कि इस बार तस्कर छोटी वाहन की जगह यात्री बस का प्रयोग करने की फिराक में थे. लेकिन उनकी ये चालाकी भी सिमडेगा पुलिस के सामने धराशाई हो गई और गांजा सहित तस्कर पुलिस के हत्थे चढ गया.
रिपोर्ट : अभिनव,सिमडेगा.
Recent Comments