जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) के एमजीएम अस्पताल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला एक युवक की पिटाई करने लगी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इधर भीड़ देख एमजीएम के गार्ड मौके पर पहुंचे और महिला से मामले की जानकारी ली. महिला ने बताया कि वो अपना इलाज कराने आई थी. इसी बीच युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसके शरीर को गलत तरीके से छूने लगा. मना करने पर भी युवक छेड़खानी करता रहा जिसके बाद उसने युवक की पिटाई कर दी. इधर एमजीएम के गार्ड ने भी युवक की पिटाई की और उसे अस्पताल से बाहर कर दिया.
रिपोर्ट : पीयूष,जमशेदपुर
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments