लातेहार(LATEHAR)-ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने तथा रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.  उपायुक्त अबु इमरान,सिविल सर्जन डॉ हरेन्द्रचंद्र महतो एवं रेडक्रास सोसाइटी के सचिव ने फीता काट कर मेगा रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन किया. उदघाटन के उपरांत उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने रक्तदान किया.जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान किया. इस मौके पर उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. रक्त के अभाव में  दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पायेगा और उनका जीवन बच पाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, कार्मियों और आमजनों से रक्तदान करने की अपील की. रेडक्रास सोसाइटी के सचिव विकासकांत पाठक ने भी लोगों को रक्तदान करने की बात कही ताकि लोगों को जरुरत पड़ने पर ससमय रक्त मिल सके एवं उनकी जिदंगी बच सके. मौके पर एसपी अंजनी अंजन,उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, जिला खेल पदाधिकारी एस. के. सिंह, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ नीलमणि समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.

कोरोना एवं ब्लड प्रेसर  जाँच के उपरांत प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने किया रक्तदान

जिला प्रशासन एवं रेडक्राॅस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदान के पूर्व कोरोना और ब्लड प्रेसर का जाँच किया गया. रक्तदान शिविर में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान समेत, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लाग,जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह समेत सरकारी कर्मियों ने रक्तदान किया.

रिपोर्ट: विकास कुमार,लातेहार