देवघर ( DEOGHAR) के सारवां थाना के बाराकोला गांव में आपसी रंजिश में दो दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने हत्या के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनो परिवार के बच्चों में 1 माह पहले हुआ था मारपीट,उसी विवाद में फिर झगडा हुआ और तेज धारदार हथियार, लाठी और हवा भरने वाला पंप से मुकेश मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
रिपोर्ट: रितूराज सिंहा,देवघर
Recent Comments