जसीडीह थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की को जबरदस्ती भगाकर यौन शोषण करने का मामला मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए जिक्र किया है कि देवीपुर थाना क्षेत्र के सिमराडीह गांव निवासी कुलदीप यादव उसे बार-बार फोन किया करता था , 8 अगस्त 8 बजे सुबह को वो अपने स्कूल जाने के लिए जसीडीह के चकाई मोड स्थिति जसीडीह देवघर पथ पर खड़ी थी तभी कुलदीप यादव और उसका एक साथी उसे बाइक पर बिठाकर जबरदस्ती ले भागा। इतना ही नहीं 10 दिनों तक अपने घर में रखा, इस दौरान मेरे साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया । विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. किसी तरह 19 अगस्त को उसके चंगुल से छूट कर अपने घर पहुँची, फिर घटना की जानकारी अपने मां को दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है वही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मामला पेचीदा होने के कारण पुलिस ने लड़की का कोविड के साथ मेडिकल जांच भी करवा रही है साथ 164 के तहत बयान भी दर्ज किए जायेगे ।
Recent Comments