धनबाद(DHANBAD)-हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप पांडेय को बिजली विभाग के कतरास एसडीओ पंकज चन्द्रा के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ गया है. प्रदीप पांडेय कतरास केशलपुर पंजाबी मुहल्ला के निवासी हैं. यह घटना उस वक़्त हुई जब बिजली चोरी रोकने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल प्रदीप पांडेय के घर पहुंची.बता दें कि बिजली विभाग को शिकायत मिली थी कि कांग्रेस नेता के घर में अवैध रूप से मीटर बाईपास कर टोका लगाकर बिजली जलाई जा रही है.जिसके बाद बिजली विभाग ने उनपर 52 हजार 460 रुपया का जुर्माना लगाया. जुर्माने की बात सुनकर कांग्रेस नेता भड़क गए और फिर बहस से बात आगे बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची. हालांकि मारपीट की घटना के समय कतरास पुलिस भी मौक़े पर मौजद थी.

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

बिजली एसडीओ पंकज चंद्रा ने कांग्रेस नेता प्रदीप पांडेय के खिलाफ कतरास थाने में लिखित शिक़ायत देते हुए कहा कि वरीय अधिकारीगण के आदेशानुसार कतरास क्षेत्र में विधुत चोरी रोकने हेतु छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान छापेमारी दल जब प्रदीप पांडेय के घर बिजली चोरी की जांच कर रही थी, तब प्रदीप पांडेय ने मौके पर अभद्र व्यवहार का प्रयोग करते हुए मारपीट की और छापेमारी दल को धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा डाला. वहीं कांग्रेस नेता प्रदीप पाण्डेय ने भी कतरास पुलिस को लिखित शिकायत देकर विधुत विभाग के एसडीओ पंकज चन्द्रा सहित छः सात व अन्य कई लोग पर बिना इजाजत के घर में घुसकर तोड फोड़ करने व मारपीट करने के साथ ही पैकेट से 1100 रुपये निकालने और गले से पांच ग्राम की सोने का छीनने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद