धनबाद (Dhanbad) के बरवाअड्डा थाना परिसर में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने जीटी रोड कल्याणपुर के समीप से नकली शराब लदे स्वीफ्ट डिजायर संख्या डब्ल्यू बी 06 एफ 0404 को जब्त किया गया है. शराब राजगंज से गोविंदपुर देवघर होते हुए बेगूसराय बिहार ले जा रहा था. सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. कल्याणपुर के समीप एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार के डिक्की से भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. बी सेवन 375 एमएल के 210, आरएस 180 एमएल के 260 सीसी नकली शराब जप्त किया. पुलिस ने वाहन समेत 470 बोतल अवैध शराब जब्त करते हुए सौरभ कुमार खगड़िया व साकिर अंसारी कबीरडीह तोपचांची को गिरफ्तार किया है. इस अवैध व्यपार में शामिल अभिजीत मंडल कांडेडीह तोपचांची, सुनील सिंह आकाशकनाली कतरासगढ़, छोटी कुमार मोरकाही बेगूसराय, स्वीफ्ट डिजायर कार के मालिक एवं अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ अवैध शराब कारोबारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Recent Comments