रांची (RANCHI ) झारखण्ड को नए 4 आईपीएस मिले हैं.केंद्र सरकार की ओर से 4 नवनियुक्त आईपीएस को झारखण्ड कैडर दिया गया है.नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी,शुभांशु जैन,हरीश विन जमन और हरविंदर सिंह को झारखंड कैडर मिला है.कैडर आवंटन के बाद इन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के द्वारा लातेहार,गुमला,पलामू ,चाईबासा में तैनात किया गया हैं.इन सभी अधिकारीयों को फ़िलहाल ASP के पद पर तैनात किया गया है.
गृह मंत्रालय से की गयी थी 10 IPS की मांग
सभी को वर्तमान के छह महीने थाने की कामकाज सँभालने की जिम्मेदारी दी गयी है.इसके बाद सभी ट्रेंड अधिकारियों की पोस्टिंग ASP रैंक में की जाएगी.बता दें कि झारखण्ड सरकार ने गृह मंत्रालय से झारखण्ड के लिए 10 IPS की मांग की थी. CM हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के पांच जिलों को छोड़कर सभी 19 जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बताया था.झारखण्ड में IPS के 149 पद सृजित हैं.फिलहाल (113 IPS )ही कार्यरत हैं.जिसमे 93 पदाधिकारियों को सीधी भर्ती और 20 पदाधिकारियों को प्रमोट किया गया है.सीधी भर्ती के 11 पदाघिकारियों की फ़िलहाल कमी हैं
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments