बोकारो(BOKARO)-उत्पाद विभाग को ज़िले में चल रहे अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसने में एक कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी संदर्भ में बीते दिन पुलिस ने संदेह में दुग्धा के एस आई टी कॉलोनी के पास एक वाहन का पीछा किया. पुलिस को देख चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद वाहन के पास ही एक मकान की जब तलाशी ली तो पुलिस को कमरे से 161 बोतल अवैध शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही मौके से पुलिस को बोतलों पर लगाने वाले स्टीकर और अन्य सामान बरामद हुआ.

छोटे-मोटे मोहरे पर ही चलता है कानूनी डंडा

बता दें कि है जिलेभर में अवैध शराब का धंधा पूरे शबाब पर है. वही उत्पाद विभाग मायकल जैसे छोटे मोटे मोहरे पर कानूनी डंडा चलकर अपनी पीठ थपथपा लेती है. ऐसे में त्यौहारों के शुरू होने के पहले विभाग को बड़ी करवायी करते हुए अवैध शराब के करोरियो के सरगना दबोचना जरूरी है.

रिपोर्ट:प्रकाश कुमार,चंद्रपुरा(बोकारो)