सरायकेला(SARAIKELA) जिला के सदर थानांतर्गत कुदरसाई गांव में 30 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. मृतक युवक की पहचान आशीष तिउ के रूप में हुई है. मृतक का शव कुदरसाई गांव के एक खेत से बरामद हुआ. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खोखा और मृतक का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. खोखा देख युवक को गोली मारने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर सरायकेला इंस्पेक्टर आलोक दुबे, थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में सरायकेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज,  मामले की जांच में जुटी है.

गोली मार कर हत्या करने की आशंका

घटना की जानकारी देते हुए सरायकेला इंस्पेक्टर आलोक दुबे ने बताया कि मृत युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है. हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर खोखा भी मिला है, लेकिन अब तक गोली मारने के बात की पुष्टि नहीं हुई है. जहां शव बरामद हुआ है, वहां कई लोगों के पैर के निशान मिले हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही उन्होंने आपसी रंजिश में हत्या करने की बात भी कही है.

मृतक की बीते दिन ही हुई थी गांव के महेंद्र रावतिया से झड़प

बता दें कि मृतक का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ एक दिन पहले झगड़ा हुआ था. जिसके बाद यह घटना सामने आई. ऐसे में पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर अनुसंधान में जुटी गई है. मृतक ट्रैक्टर से ईट, गिट्टी और बालू सप्लाई का धंधा करता था. मृतक के पिता राजेन्द्र तिउ रिटायर्ड पुलिस कर्मी हैं और उनका चाईबासा- सरायकेला मार्ग में ईट, गिट्टी और सीमेंट की दुकान है. मामले में प्रकाश डालते हुए मृतक की बीते दिन गांव के ही महेंद्र रावतिया के साथ उसके भाई की झड़प हुई थी. जिसके बाद देर शाम उसका भाई घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की और अगली सुबह खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में भाई का शव मिला. शव के बगल में ही पत्थर का बोल्डर भी मिला है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार रात में गोली चलने की भी आवाज सुनाई दी है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव के आसपास की स्थिति देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना को कई युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है. वैसे सूत्रों की माने तो बालू के वर्चस्व को लेकर उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला