धनबाद(DHANBAD) पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन सिंह गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. धनबाद पुलिस का दावा है कि बरवाअड्डा के किया शोरूम में 27 सितंबर को हुई बमबाजी की घटना का अब खुलासा हो गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तरप्रदेश,बिहार और धनबाद के बदमाश शामिल है.बता दें कि 27 सितंबर को बरवाअड्डा के काशीटांड़ स्थित उद्योगपति सह जुही किआ मोटर्स शोरूम के मालिक दीपक सवारियां के शोरूम में दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा बमबाजी की घटना की गई थी. गिरफ्तार बदमाशों में अनुज कुमार सिंह (उत्तरप्रदेश),अरुण कुमार(बिहार),जीशान खान(उत्तरप्रदेश),सूरज कुमार गुप्ता(धनबाद)सद्दाम अंसारी(धनबाद),रोहित कुमार तांती(बिहार) शामिल है. यूपी और बिहार के अपराधी भी लोकल ठिकाना बनाकर धनबाद में रह रहे थे और अमन सिंह गिरोह के लिए काम करते थे.
सभी अमन सिंह गिरोह के सदस्य
एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले की खुलासा करते हुए मंगलवार को बताया कि पकड़े गए सभी अमन सिंह गिरोह के गुर्गे हैं. पुलिस की माने तो व्यापारियों में दहशत फैलाने के मकसद से किया शोरूम पर बमबारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पकड़े गए गुनाहगारों के पास से चार हथियार, देसी बम, नगद रुपये और बाइक को भी जब्त किया है.
होटवार जेल में है अमन सिंह
पुलिस का कहना है कि रांची जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह लगातार धनबाद के अपने गिरोह के संपर्क में था और उसके गुर्गे वर्चुअल नंबरों के जरिये व्हाट्सएप कॉल कर व्यापारियों से रंगदारी की मांग करते थे. बता दें कि फिलहाल अमन सिंह अभी रांची के होटवार जेल में है.
कई कारोबारियों से मांगी गई थी रंगदारी
जिले के दो दर्जन से ज्यादा कारोबारियों से फोन और व्हाट्सएप कॉलिंग कर रंगदारी मांगी गई थी. कई मामलों में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजी, लेकिन कारोबारियों को धमकी भरा मैसेज आने का सिलसिला नहीं थमा. रांची जेल से अमन सिंह आखिर कैसे गैंग ऑपरेट कर रहा है,यह न केवल धनबाद बल्कि रांची पुलिस और फिर जेल व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार, ब्यूरो चीफ,धनबाद
Recent Comments