देवघर (DEOGHAR) के जसीडीह आरपीएफ ने ट्रेन में यात्रियों से वसूली करने वालै फ़र्ज़ी टीटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार क्ज्ञ नाम सूरज कुमार है जो बिहार के मधुबनी जिला के मिर्जापुर का रहने वाला है. सूरज छपरा से जसीडीह तक का टिकट कटाकर मौर्या एक्सप्रेस के बोगी d7 में सफर कर रहा था. इसी बीच ट्रेन जब किउल स्टेशन पहुंची, तो सूरज टीटी वाला कोट पहनकर d8 बोगी में चढ़ गया और यात्रा कर रहे यात्रियों से अपने आप को मजिस्ट्रेट टीटी बोल यात्रियों से पैसा वसूलने लगा. हाथ में पुराना रिज़र्वेशन चार्ट देख किसी को शक हुआ तो उसने किसी आरपीएफ को सूचित किया. आरपीएफ ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उसे फ़र्ज़ी टीटी बन यात्रियों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. काफी पूछताछ करने के बाद उसे झाझा जीआरपी के हवाले कर दिया गया.