पलामू (PALAMU) - पलामू जिला के हैदरनगर पंसा मुख्य पथ की खस्तास्थिति को देख सोमवार की सुबह आठ बजे से ही कोसीआरा नहर पुल के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. बता दें कि यह सड़क जाम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में किया गया. मुख्य सड़क जाम स्थल पर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता विजय कुमार कुशवाहा ने मोहम्मदगंज सीओ का ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह पथ ठेकेदारों के लिए कामधेनु बन गई है. लूट खसोट के कारण सड़क कभी भी दुरुस्त नहीं हो सकी. मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि सरकार इस पथ का निर्माण अविलंब नहीं कराती है, तो पार्टी को बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा.
दूसरे राज्यों को जोड़ती है यह सड़क
कामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि यह पथ झारखंड के गढ़वा और पलामू जिला के कई प्रखंड, अनुमंडल, जिला के साथ दूसरे प्रांत को भी जोड़ती है. उन्होंने कहा कि जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ से पंसा गांव तक 12 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से समाप्त हो गई है. इसी सड़क से होते हुए झारखंड के सबसे लंबे कोयल पुल को पार कर गढ़वा जिला में प्रवेश होता है. इस पुल तक जाने के लिए वाहन चालकों को 12 किलो मीटर का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है. सड़क नहीं बनने से करोड़ों की लागत से बना कोयल पुल बेकार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मार्ग में गड्ढा ही गड्ढा है.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम को मोहम्मदगंज मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और हैदरनगर मंडल अध्यक्ष उमेशचंद्र शिव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मानिकचंद शर्मा, ज्योति मालाकार, प्रदीप चौहान, इंद्रजीत पाल, नागेन्द्र श्रीवास्तव, अनुज कुमार सिंह ने सड़क की दुर्दशा पर चिंता जतायी है. मोहम्मदगंज के सीओ यशवंत नायक और नेताओं के बीच चली वार्ता के साथ ही आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे सड़क जाम हटाया गया. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने राज्यपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. विधि व्यवस्था को लेकर हैदरनगर थाना के एसआई शिवशंकर उरांव सदलबल धरना स्थल उपस्थित थे.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, हैदरनगर, पलामू
Recent Comments