कोलकाता (KOLKATA ) : बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान की जा गई लापरवाही का असर अब दिखने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 980 नए केस मिले हैं. राज्य में 7800  के करीब एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में राज्य के 10  लोगों ने संक्रमण की चपेट में जान भी गंवाई है. संक्रमण का लगातार बढ़ना चिंता का विषय बन रहा है.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों से कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की है.  ममता बनर्जी ने कहा है कि कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गापूजा के बाद मामले बढ़ गए हैं. अब लापरवाही बरतना घातक हो सकता.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )