गुमला(GUMLA) जिला के युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लेकर पुलिस विभाग की ओर से पहल की गई है. जिसके तहत युवाओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. ऐसे में युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. साथ ही साथ युवाओं को विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचने की भी सलाह दी जा रही है.
सामाजिक कुरीतियों से बचाव
गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं में मिलने वाले विभिन्न तरह की सामाजिक कुरीतियों को लेकर जिला पुलिस काफी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. जहां एक और प्रशासन द्वारा इनको लेकर सख्ती दिखाई जा रही है. वहीं युवाओं को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन प्रतियोगिताओं के बाद उनके विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि युवाओं का जोश देश के विकास के लिए उपयोग में आना चाहिए. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारीब युवाओं से अपील की है कि वह बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में आगे बढ़े. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी. जिला के आईपीएस सुधांशु जैन ने भी माना कि पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं को बेहतर करियर देने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस तरह की पहल को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला है. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में युवक युवती मौजूद रहे.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments