देवघर (DEOGHAR) : देवघर नगर थाना क्षेत्र के एस एस जालान रोड स्थित एक्सिस बैंक के समीप निजी सेवा फाउंडेशन द्वारा आहार सेवा संचालित किया जा रहा था.आहार सेवा फाउंडेशन द्वारा 5 रुपया में 4 पीस इडली बेचा जाता था. इसका हर वर्ग और समाज के लोग दोपहर बाद 1 बजे से 4 बजे तक लाभ लेते थे. लेकिन बीते कल पास में रहने वाले धपरा समाज युवक पानी भरने के लिए ड्रम लाया और फाउंडेशन द्वारा लगाया गया नल से पानी भरने लगा. फाउंडेशन का स्टाफ इसका विरोध करने लगा. स्टाफ बोला कि थोड़ा पानी ले सकते है लेकिन 4 ड्राम नही भरने देंगे. इस पर धपरा समाज के युवक गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच धपरा अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया. फाउंडेशन के स्टाफ को धपरा धारदार हथियार से मारने पीटने लगा. फाउंडेशन के सदस्यों को पता चलते ही जब वहां पहुचे तो उनके साथ भी धपरा समाज के युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. घायल कर धपरा वहाँ से फरार हो गए. इसकी सूचना फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर थाना की पुलिस को दी. घटना स्थल पर पुलिस पहुँची तो फाउंडेशन के सदस्यों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की वही पुलिस घायल को अस्पताल ले गयी. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है की कैसे धपरा लोग स्टाफ और सदस्य की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि इस सीसीटीवी की सत्यता की पुष्टि the news पोस्ट नही करता है. इस घटना के बाद फाउंडेशन नेआहार सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments