रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में योजना की तीन किस्त एक साथ भेजी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसी लाभूक हैं जिनके खाते में अब तक पैसे नहीं पहुंचे हैं. उनके बीच संशय की स्थिति है कि क्या उनका नाम कट गया है? या फिर योजना की किस्त अब उन्हें मिलेगी या नहीं? अगर नाम नहीं कटा है तो आखिर कब तक उनके खाते में पैसे भेजे जाएंगे?
बता दें कि, शुरुआत में 10 जिले के ही लाभुकों को पैसा भेजा गया है. जिसमें गढ़वा, गुमला, जमशेदपुर, धनबाद, चतरा, बोकारो, पाकुड़, जामतारा, सिमडेगा और लोहरदगा शामिल है. इन जिलों के लाभुकों को योजना की किस्त पहुंचनी शुरू हो गई है. सभी के खाते में एक साथ 7,500 क्रेडिट होने के मैसेज आने लगे हैं. जिससे महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
अब सवाल है कि बाकी बचे हुए 10 जिलों के लाभुकों के खाते में पैसे कब आएंगे. इस सवाल का जवाब भी विभाग ने दिया है. विभाग ने बताया कि झारखंड में फिलहाल 38 लाख लाभुकों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. शुरुआत में जिन 10 जिलों में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहां पैसे भेज दिए गए हैं. बाकी बचे 14 जिलों में सोमवार से पैसे जाने शुरू हो जाएंगे. योजना की किस्त सभी को मिलेगी.
Recent Comments