टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लापरवाही से गाड़ी चलाने से सड़क हादसा होता है, लेकिन फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं लेते है. हमारे देश में हर साल सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे लोग जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है, अब वैसे लोगों के लिए सरकार सख्त हो चुकी है. अब लापरवाही से गाड़ी चलाने पर सरकार की ओर से ड्राईविंग लाईसेंस तक रद्द किया जा सकता है. परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक नए सिस्टम को लागू करने की तैयारी की जा रही है यह नया सिस्टम क्या है और कैसा काम करेगा आपको इसका फायदा होगा या नुकसान आगे हम आपको बताने वाले हैं.

 ड्राइविंग लाईसेंस भी हो सकता है रद्द

आपको बताये कि कई लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं जिससे वो अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते है. कई बार तो लोग बच जाते हैं लेकिन बहुत से केस में ऐसा होता है लोगों की जाने चली जाती है,अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय कड़े नियम लागू करने जा रहा है. मंत्रालय की ओर से पॉइट्स सिस्टम की व्यवस्था लागू की जा सकती है,लेकिन अभी तक मंत्रालय की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आनेवाले कुछ दिनों में इसे पेश किया जा सकता है.

 जल्द लागू हो सकता पोइट्स सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नए सिस्टम को पॉइंट के आधार बनाया जायेगा.जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा होगा. जहां यदि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन सावधानी से चलाते है, तो आपको ज्यादा पॉइंट सिस्टम, तो वहीं यदि कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा गया या गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए पकड़ाया, तो उसके पॉइंट कम कर दिये जायेंगे.वहीं यदि वो बार-बार ऐसा करता है, तो उसका ड्राईविंग लाईसेंस भी रद्द किया जा सकता है, वहीं नियमों का पालन करनेवालों को उसके पॉइंट बढ़ जाएंगे ऐसे लोगों को कई तरह से फायदा दिया जा सकता है.

पढ़ें क्या होगा फायदा और क्या होगा नुकसान

आपको बताये कि कई दुसरे देशों में प्वाइंट सिस्टम को लागू किया गया है. जिससे सड़क हादसे कम होते है.अगर हमारे देश में पॉइंट सिस्टम लागू होता है तो फिर सड़क हादसे में तो कमी आएगी ही वहीं कई लोग अपनी गाड़ी को अच्छी तरीके से चलाएंगे जिससे उसके मेंटेनेंस में भी ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा. वहीं पॉइंट  सिस्टम लागू होने से लोगों में अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने का उत्साह रहेगा, तो खराब तरीके से गाड़ी चलाने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने का डर रहेगा, जिससे लोगों में सुधार आएगा.