गिरीडीह(GIRIDIH): राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को गांडेय पहुंची. जहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित 9 दिवसीय मोतियाबिंद सर्जरी कैंप का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय से आठ मोबाइल एम्बुलेंस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि, मोतियाबिंद सर्जरी कैंप शंकर नेत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमें बोकारो ओल्ड जेवीयन्स अल्युमिनी ट्रस्ट का साथ है. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने ग्रामीणों से मोतियाबिंद सर्जरी कैंप का पूरा-पूरा लाभ उठाने का अनुरोध किया. दूसरी तरफ बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन के बीच हुए एएमयू के बाद विधायक कल्पना सोरेन ने 8 एंबुलेंस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बताया जाता है कि यह आठ एंबुलेंस बेंगाबाद और पीरटांड के 160 गांव के लिए दिया गया है. क्योंकि, इन दोनों प्रखंडों में एंबुलेंस और सड़क की कमी के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है. ऐसे में इस मोबाइल यूनिट के मुहैया होने से इन प्रखंडों के 160 गांव के ग्रामीणों को बहुत ही लाभ मिलेगा. इस मोबाइल एंबुलेंस यूनिट में एक डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल कर्मी और सारी दवाइयां उपलब्ध होगी.
इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा की पहली बार झारखंड में किसी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 9 दिनों तक नेत्र संबंधित बीमारियों का इलाज और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कैंप लगाया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है की वे निशुल्क कैंप का लाभ लें. वहीं, इस मौके पर गिरिडीह के डीसी स्मृति कुमारी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
Recent Comments