रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आज इस संगठन में बड़ा बदलाव होने वाला है. लंबे अंतराल के बाद झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो अपने संविधान में बड़ा बदलाव करने वाली है. 4 दशक बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जगह पार्टी में सीएम हेमंत सोरेन लेने वाले हैं. 38 वर्षों तक पार्टी के अध्यक्ष रहे शिबू सोरेन की जगह अब सीएम हेमंत लेने वाले हैं. आज महाधिवेशन के दूसरे दिन सीएम हेमंत सोरेन को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का पद सौंपा जाएगा. जिसके बाद पार्टी की पूरी कमान हेमंत सोरेन के हाथों में होगी.  

दरअसल, झामुमो पार्टी के संविधान में नया संशोधन किया गया है. जिसके तहत पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष के पद को समाप्त कर संस्थापक संरक्षक का नया पद बनाया गया है. ऐसे में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे. वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब पार्टी के संस्थापक संरक्षक होंगे. आज 15 अप्रैल को पार्टी इस नए संशोधन पर मुहर लगाएगी. 

बता दें कि, झामुमो पार्टी के 13वें महाधिवेशन के पहले दिन 14 अप्रैल को पार्टी के संविधान संशोधन का प्रस्ताव पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने पेश किया था.