TNP DESK- झारखंड और बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई. राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की मौत हो गई.

रामगढ़ में ठनका गिरने से  गुरुवार की शाम एक स्कूली बच्चे की जान चली गई. शुक्रवार की सुबह शव मिलने पर बच्चे के मौत की परिजनों को जानकारी हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना पतरातू थाना अंतर्गत रोचाप डोकाटांड़ की है. 

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खूब खोज खबर की. शुक्रवार की अहले सुबह  मृतक स्कूली बच्चे की लाश मिली.अब परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्चे का नाम अभिलाष कुमार, पिता राघो  महतो है. 
मृतक बच्चा उत्क्रमित उच्च विद्यालय डाडीडीह का षष्ठम वर्ग का छात्र था.  गुरुवार को वह लगभग चार बजे शाम को ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर डाडीडीह में अपने साथियों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था.  मौसम खराब होने की वजह से शिक्षक ने सभी बच्चों को ट्यूशन नहीं पढ़ा कर वापस घर लौटा दिया था. इसी बीच यह घटना हुई. 

हजारीबाग  जिले में भी गुरुवार को वज्रपात में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पदमा प्रखंड के पदमा में भी तीन लोगों की वज्रपात से मौत हो गई.