सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के फाड़ेंगा गांव में पारिवारिक विवाद ने मंगलवार की रात एक भयावह रूप ले लिया. एक पिता ने अपने ही दो बेटों पर भुजाली से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता हिकिम महतो का अपनी पत्नी के अलावा एक अन्य महिला से अवैध संबंध था. इसी को लेकर घर में लंबे समय से कलह चल रहा था. मंगलवार को फिर इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिकिम महतो ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
जब दोनों बेटे अपनी मां को बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचे, तो पिता ने गुस्से में आकर भुजाली से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों बेटे बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची के रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. नीमडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पिता हमले के बाद फरार हो गया है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल

Recent Comments