पाकुड़: जिले में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला. पाकुड़ की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार कोयला लदी हाईवा (ट्रक) सोमवार देर रात अनियंत्रित होकर हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव स्थित बड़े पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी. हादसे की आवाज़ इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग घरों से निकलकर मौके की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवा की रफ़्तार काफी तेज़ थी जिसेसे नियंत्रण खोने के कारण यह पुल की सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. गनीमत रही कि उस समय पुल पर कोई राहगीर या वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था. हादसे में हाईवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि चमत्कारिक रूप से किसी की जान नहीं गई. चालक और खलासी दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और नाराज़गी दोनों देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर आए दिन भारी वाहनों की तेज़ रफ़्तार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने प्रशासन से पुल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती बरतने की मांग की है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: विकास कुमार साहा

Recent Comments