साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में लगातार हो रही ईडी के कार्रवाई के बावजूद भी पत्थर माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.जिले के उपायुक्त हेमंत सत्ती जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिले के सम्बंधित पदाधिकारियों को अवैध परिवहन,अवैध पत्थर खनन सहित कई बिंदुओं पर अंकुश लगाने के लिए कई दिशा निर्देश देते रहते है,लेकिन इसके बावजूद भी बरहरवा अंचल क्षेत्र व कोटाल पोखर थाना क्षेत्र में पत्थर माफियाओं के हौसले चौथे आसमान पर है मानो कोटालपोखर थाना क्षेत्र में पत्थर माफियाओं जिला प्रशासन ख़ौफ़ मिटता जा रहा है, इतना ही नहीं बल्कि इन पत्थर माफियाओं के आगे सरकारी बाबू कठपुतली और जिला प्रशासन मुख दर्शक बनकर रह गया है.

रहीमटांड़ चेकपोस्ट और चौड़ामोड़ चेकपोस्ट में जिला प्रशासन का सिस्टम फेल

साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहीमटांड़ चेकपोस्ट और चौड़ामोड़ चेकपोस्ट में इन-दिनों जिला प्रशासन का सिस्टम क्रेज हो चुका है,हम ऐसा इस कह रहे है क्योंकि जिले के उपायुक्त हेमंत सत्ती के निर्देश पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लगातार हो स्टोन की गैरकानूनी तरीके से तस्करी और पत्थरों की अवैध खनन पर अंकुश सहित कई अन्य बिंदुओं पर अंकुश लगाने के रहीमटांड़ चेकपोस्ट और चौड़ामोड़ चेकपोस्ट पर मजिस्टेड नियुक्त किया गया है,इतना ही न हीं बल्कि दोनों चेकपोस्ट पर लाइव सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है,जिसका कंट्रोल सीधा जिले के उपायुक्त हेमंत सत्ती के कंट्रोल रूम से होता है,लेकिन इसके बावजूद भी प्रत्येक दिन रात्रि आठ बजे के बाद पत्थर माफियाओं के द्वारा आराम चेकपोस्ट पर 3 हजार से लेकर 35 सौ तक चढ़ावा चढ़ाकर स्टोन लदे ओवर लोड ट्रकों को पार किया जाता है.

घुस लेकर बंगाल भेजा जाता है ट्रक

सूत्रों बताते है कि प्रत्येक दिन रात्रि में करीब 300 से 350 स्टोन लदे ट्रकों को बिना रोक टोक के पार करके सीधा बंगाल भेजा जाता है,लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इसमे से कई ट्रकों का माइलिंग चालान भी नहीं होता है और ना ही कोई कागजात होता है,वह भी सरकारी बाबू को चढ़ावा चढ़ाकर आसानी से पार हो जाते है,ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कोटाल पोखर थाना क्षेत्र के रहीमटांड़ चेक पोस्ट और चौड़ामोड़ चेकपोस्ट पर जिला प्रशासन के सरकारी सिस्टम फैल चुकी है,यानि कि कोटालपोखर थाना क्षेत्र में पत्थर माफिया मस्त और जिला प्रशासन के सरकारी सिस्टम पस्त है.

क्या कहते है जिला परिवहन पदाधिकारी

वहीं साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहीमटांड़ चेकपोस्ट और चौड़ामोड़ से रात्रि के अंधेरे में लगातार हो रहे स्टोन चिप्स तस्करी को लेकर जब जिला परिवहन पदाधिकारी मिथले श कुमार चौधरी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिले के उपायुक्त के निर्देश पर अनु मंडल पदाधिकारी राजमहल के द्वारा रहीमटांड़ व चौड़ामोड़ चेकपोस्ट पर मजिस्टेड को नियुक्त किया गया है,साथ ही साथ लाइव सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है,और लाइव सीसीटीवी कैमरा का सीधा कंट्रोल उपायुक्त कंट्रोल रूम से है,इसके बावजूद भी यदि रहीम टांड़ चेकपोस्ट व चौड़ामोड़ चेकपोस्ट से रात्रि के अंधेरे में गैर कानूनी तरीके से स्टोन लदे गाड़ियों का परिचालन हो रहा है तो हमलोग लगातार छापे मारी करेंगे,और दोषी पदाधिकारियों के साथ- साथ पत्थर माफियाओं पर भी विधि सम्मत करवाई करेंगे.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर