धनबाद(DHANBAD): झरिया विधायक रागिनी सिंह शुक्रवार की आधी रात को काफी गुस्से में थी. गुस्से का कारण था धनबाद में बेधड़क कोयला चोरी और अवैध उत्खनन. कोयला चोरी की सूचना के बाद विधायक इतनी नाराज हुई कि शुक्रवार की आधी रात को सीधे सुदामडीह पहुंच गई. वहां बेधड़क कोयला चोरी देखकर आश्चर्य में पड़ गई. अवैध खदानों में सीढ़ी बनाकर कोयले का खनन किया जा रहा था. बाहर हजारों बोरियों में कोयला भरकर रखा गया था. यह दृश्य किसी को भी अचंभित करने वाला था. विधायक इतनी नाराज थी कि बोरियों पर चढ़कर जब गिनती करने लगी, तो सुरक्षा के ख्याल से उनके सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया. तब जाकर वह बोरियों से नीचे उतरी, उसके बाद तो उस इलाके में हंगामा मच गया.
कोयला चोरी का यह कोई सामान्य मामला नहीं था
जो दृश्य वीडियो में दिख रहा है, वह कोयला चोरी का कोई सामान्य मामला नहीं है. निश्चित रूप से एक बड़े संगठित गिरोह द्वारा यह सब काम किया जा रहा था. बीसीसीएल के ईजे एरिया के सुदामडीह एएसपी की बंद 6 नंबर कोलियरी के हवा चानक क्षेत्र में लंबे समय से कोयले के अवैध खनन का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना लगातार विधायक को मिल रही थी. कोयला अधिकारियों सहित पुलिस को सूचना भी दी जा रही थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. शुक्रवार की रात को जब फिर उन्हें सूचना मिली तो वह सीधे 6 नंबर कोलियरी पहुंच गई और जो दृश्य दिखा वह सचमुच परेशान करने वाला था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बीसीसीएल मैनेजमेंट, सीआईएसएफ अधिकारियों एवं सुदामडीह पुलिस को दी. अधिकारी और पुलिस भी पहुंचे. अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई.
कोयला चोरी में अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं
कोयला चोरी में अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया. इसके बाद तो सुदामडीह पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने लगभग 2000 बोरी कोयला जब्त किया. विधायक का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन, प्रशासन और सीआईएसएफ की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खनन हो रहा है, फिर भी सभी एजेंसियां चुप है. दरअसल, झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल इजे एरिया स्थित सुदामडीह एएसपी की बंद छह नंबर कोलियरी के हवा चानक क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से कोयला चोरी का धंधा चल रहा था. शुक्रवार की आधी रात को विधायक ग्रामीणों की सूचना पर अवैध खनन स्थल पर पहुंची. मौके से हजारो से अधिक बोरियों में भरा हुआ कोयला बरामद किया गया.
आखिर कैसे रुकेगा कोयले का यह काला खेल
स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं थी, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा सुनियोजित ढंग से संचालित किया जा रहा था. विधायक के पहुंचने के तुरंत बाद बीसीसीएल एवं प्रशासन के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, लेकिन किसी भी स्तर पर तत्काल कोई जवाब नहीं मिला. लगभग दो घंटे बाद कुछ प्रशासनिक और बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण कर कोयला जब्त करने एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहा के स्थानीय महिलाओं और लोगों को इस बात का डर भी है कि कोयला चोरी की घटना उजागर करने के बाद, कोयला चोरों द्वारा वहां के थाना व पुलिस की मिलीभगत से लोगों को परेशान किया जा सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments