धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में गुरुवार की दोपहर एक अजीबोगरीब घटना घटी. एक बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई. एक युवक कार सहित बच्चों का अगवा करना चाहता था. लेकिन संयोग अच्छा था कि कार की पिछली सीट पर बच्चे की दादी बैठी हुई थी और उन्होंने हल्ला शुरू कर दिया. फिर तो भीड़ जुट गई और उसकी जमकर कुटाई हुई. दरअसल बच्चा अपनी मां के साथ कार से स्कूल से घर जा रहा था. साथ में बच्चे की दादी और चाचा भी थे. पुलिस लाइन में गैस चूल्हा बनाने के लिए देने बच्चे की मां उतरी.
पीछे पीछे उसके चाचा भी चले गए. इस बीच युवक कार के पास पंहुचा. चूंकि कार का गेट अनलॉक था, इसलिए उसे कार प्रवेश करने में आसानी हुई. वह कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया था और कार स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा. इसीबीच गाड़ी में बैठी दादी ने हल्ला शुरू की.उसके बाद सभी वहां पहुंचे. भीड़ जुट गई. भीड़ ने युवक को कब्जे में ले लिया. मां और दादी का कहना है कि युवक की मनसा क्या थी, यह तो जांच से ही पता चल सकता है. लेकिन हमलोग सचेत नहीं होते, गाड़ी में सासु मां नहीं होती तो बड़ी बात हो सकती थी.
प्रकश की रिपोर्ट
Recent Comments