धनबाद(DHANBAD ): बुधवार की सुबह धनबाद सूचना पहुंची कि सिंदरी Hurl प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है. इसके बाद तो लोग सच्चाई जाने को परेशान हो गए .सूचना में बताया गया था कि  कंपनी से गैस की रिसाव होने से लोगों की आंखों में जलन हो रहा है. लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि जब इस सूचना की पुष्टि की गई तो पता चला कि कंपनी प्लांट दो दिन पहले से शटडाउन में  है. प्लांट अगले 20 दिनों तक शटडाउन रहेगा. इस संबंध में The News post   ने टेलीफोन पर कंपनी के HR अधिकारी से बात की, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लांट फिलहाल शटडाउन है. उत्पादन प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए ऐसा किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्लांट से अमोनिया गैस रिसाव की बात बेबुनियाद है. उन्होंने अपने स्तर से भी इसकी पड़ताल कर ली है. हो सकता है कि पाइप में फंसी गैस शटडाउन के बाद थोड़ी मात्रा में निकली हो. जिस वजह से लोगों की यह शिकायत रही हो. फिलहाल स्थिति सामान्य है.कोई गैस रिसाव नहीं हो रहा है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो