दुमका (DUMKA)दुमका से है, जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला.हंसडीहा थाना के महादेव गढ़ के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया जहां डॉ ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक का नाम मंजय कुमार दास, शिव शंकर महतो और विभीषण महतो है। मंजय दुमका का रहने वाला था जबकि शिव शंकर महतो हंसडीहा थाना के भाटीन और विभीषण  महतो बेल्टीकरी गांव का रहने वाला था.

विस्तृत खबर कुछ देर में...।