पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोड़ी मोहल्ला में गोलियों की आवाज से दहल उठा. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक के पेट में जा लगी.घायल युवक की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है.गोली लगने के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

आनन-फानन में संजय सिंह को पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश जारी है.

फायरिंग से हडकंप 

सूत्रों के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ी हो सकती है, हालांकि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.इस गोलीकांड के बाद सोनाजोड़ी और आसपास के इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है.

रिपोर्ट-विकाश कुमार