साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाई ने भाई को पिट पीटकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह जब लोग अपने घरों में चाय की चुस्की ले रहा था तभी म धुसूदन कॉलोनी से अचानक महिलाओं की चीखने-चिल्लाने की आवाज गूँजने लगा. लेकिन लोगों को यह पता लगा कि यह आवाज यदि समय रहते शांत नहीं हुआ तो वह किसी के मौत की कारण बन सकता है, हुआ भी ऐसा ही की एक भाई ने लाठी डंडे से पिट-पीटकर अपने कमजोर भाई की जान ले ली.
पढे घटना को लेकर परिजनों ने क्या कहा
इधर घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मधुसूदन कॉलोनी निवासी गुड्डू महतो किसी बात को लेकर अप ने सौतेले भाई धर्म महतो को लाठी डंडा से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु पश्चिम-बंगाल के मा लदा की ओर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही धर्मा महतो ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई दीपक महतो ने बताया कि इसके पूर्व भी गुड्डू महतो द्वारा घर खाली करने को कहा गया था. जान मारने की धमकी दी गई थी.
पढ़ें दिल दहला देने वाली वजह
घर के पास काली पूजा का आयोजन किया गया था. अहले सुबह किसी बात को लेकर गुड्डू महतो और धर्मा महतो के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुड्डू महतो लाठी डंडे से धर्मा महतो की पिटाई करने लगा।सिर में गंभीर चोट लगने से धर्मा अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना की खबर पाकर दीपक महतो जब मौके पर पहुंचा तो खून से लथपथ अपने भाई को देखा और उसे इलाज हेतु पश्चिम बंगाल के मालदा की ओर ले जा रहा था इसी क्रम मौत हो गई.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
आस पास के लोगों ने बताया कि गुड्डू महतो का ये पहली घटना नहीं है इसके पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है. कई परिवार उनके डर से उस जगह को छोड़ कर चले गए. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक ने अपने पीछे एक बेटा एक बेटी छोड़ चले गए. सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर

Recent Comments