धनबाद(DHANBAD) : बोकारो से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. जानकारी मिली है कि चंदनकियारी के झामुमो विधायक उमाकांत रजक की गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने की पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने की है. तबीयत गुरुवार की सुबह 5 बजे बिगड़नी शुरू हुई. इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों के अनुसार सुबह जब वह उठे तो उन्हें उल्टियां शुरू हुई. धीरे-धीरे और तबीयत बिगड़ती चली गई. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधायक उमाकांत रजक चंदनकियारी विधानसभा सीट से 2024 में भाजपा के अमर बाउरी को पराजित कर चुनाव जीते है. चुनाव घोषणा के पहले वह आजसू में थे. लेकिन गठबंधन के तहत यह सीट भाजपा को मिलने के बाद वह झामुमो में चले गए और झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़कर विजय हुए है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments